About Us

मानव कल्याणार्थ आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु . सामूहिक प्रयत्नों के द्धारा सहमति, समान इच्छाओं, प्रेम, सद्भावना, एकरुपता, धर्म प्रचार-प्रसार और सम्बन्धों की घनिष्ठता को आत्मसात कर सहयोग के द्धारा सनातन
संस्कृति एवं मानव विकास के लिए उन्नति करना चाहती है। सहयोग प्राणी की जन्मजात आवश्यकता है ! उसका अस्तित्व, विकास एवं सहयोग पर निर्भर करता है, इससे उसकी आवश्यकताओं की संतुष्टि तथा उद्देश्यों की पूर्ति होती है। आपके सहयोग से सामाजिक एवं धार्मिक गुण विकसित होंगे, और सामाजिक एवं धार्मिक सम्बन्धों का विकास होगा। सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए आप सभी सनातनियों के सहयोग की अपेक्षा करते हैं। हमारी संकल्पना सम्यक् विश्व व मानव जाति के लिए सहयोग, समर्पण, सनातन संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, भुखमरी, नारी सशक्तिकरण, कन्यादान, वृद्ध- शिशु पालन आश्रय, मन्दिर निर्माण, पर्यावरण, नशामुक्ति, अंधविश्वास, रक्तदान, अंगदान, देहदान, नेत्रदान, दहेज प्रथा मुक्ति, शुद्ध शाकाहार, न्यायिक सहयोग, जैविक खेती की आवश्यकता, आयुर्वेद, एवं
बूटियों का उपयोग, पालतू पशु व वन्य जीवियों को संरक्षण, तम्बाकू सेवन के प्रति जागरूकता एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए सामुहिक प्रयत्नों के द्धारा कार्य करना चाहती है। आप सभी सनातनी धर्मावलंबियों आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप के सहयोग से हमारी सनातन संस्कृति और भारत वर्ष को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी।  

Certificate 2

Certicate